Sunday, August 21, 2011

जन्नत जहाँ....

खुमार चाहत का है या कोई ख्वाब है,,
लग रहा है यूँ की जन्नत आस पास है,,
जमीं है, फ़लक है, ये जहाँ या वो जहान,,
खयाली बरसात है या रूमानी एहसास है |

~ नी रा