Wake up, Please wake Up !
I wanna see you being awake
The eyes which look so b'ful in sleep
How they'll look with that glitter of light
But however I may wheedle
You wont listen, 'll not get up
As no one comes back to life
From that Eternal Sleep !!!
Tuesday, September 16, 2008
I Owe !!!
वो तेरा एक दिन अचानक यूँ मुझसे मिलना याद आता है
और फिर मेरा ही होके रह जाना याद आता है
यूँ तो लबरेज़ थे गम से हम भी तुम भी
पर तेरा फिर भी खिलखिलाना याद आता है
तुझसे मिलके सीखा हमने भी मुस्कुराना
अब कहाँ वो बीता ज़माना याद आता है
आँखें जब किया करती थी आँखों से बातें
बिन कुछ कहे भी सब कह जाना याद आता है
कितनी यादें संजोयी हमने उन लम्हों की
हर पल मुझे वो उनका अंदाज़ रूमानी याद आता है
और जो न किया कैद मिट सकने वाली यादों में
वो दिल में महफूज़ हर पल ख़ास याद आता है
और फिर मेरा ही होके रह जाना याद आता है
यूँ तो लबरेज़ थे गम से हम भी तुम भी
पर तेरा फिर भी खिलखिलाना याद आता है
तुझसे मिलके सीखा हमने भी मुस्कुराना
अब कहाँ वो बीता ज़माना याद आता है
आँखें जब किया करती थी आँखों से बातें
बिन कुछ कहे भी सब कह जाना याद आता है
कितनी यादें संजोयी हमने उन लम्हों की
हर पल मुझे वो उनका अंदाज़ रूमानी याद आता है
और जो न किया कैद मिट सकने वाली यादों में
वो दिल में महफूज़ हर पल ख़ास याद आता है
Subscribe to:
Posts (Atom)